'हमारी विभूतियाँ ' स्तम्भ के माध्यम से हम सभी विधाओं के विशिष्ट हस्ताक्षरों से आपको रूबरू कराते रहे हैं .आज जिनसे आप मिलने जा रहे हैं ,उन्होंने लोकप्रियता के नए मानदंड स्थापित किये ,जिन्हें मिलेनियम का सुपरस्टार ,सदी का महानायक अथवा एंग्री यंग मैन के खिताबों से नवाज़ा गया .ऐसे हैं हमारे कुल गौरव जो 79वर्ष के आयु में भी देश के व्यस्ततम अभिनेताओं में एक हैं श्री अमिताभ बच्चन .
अमिताभ बच्चन (जन्म-11 अक्टूबर, 1942) भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के अभिनेता और प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। 1970 के दशक के दौरान उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्व बन गए। अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ और इनकी दो संतानें हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन। अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 तक भूमिका निभाई है। भारतीय टीवी का लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करोड़पति" में कई वर्षों से मेजबान की भूमिका भी ये निभाते आए हैं। इस शो में उनके द्वारा किया गया 'देवियों और सज्जनों' संबोधन बहुचर्चित रहा।
अमिताभ बच्चन हरिश्वंश राय बच्चन के बेटे है जो खुद एक सम्मानित कवि थे| अपने करियर के शुरुआत में उन्हें अपनी भारी आवाज़ और सांवले रंग की वजह से नजर अंदाज़ कर दिया गया था| उनकी भारी आवाज़ कथा विवरण के लिय इस्तेमाल होती थी और वे रेडियो पर भी आते थे| पर उन्हें अपनी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी में काम प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी के पत्र से मिला क्योंकि वे और राजीव गाँधी सहपाठी और मित्र थे| शुरू में उनकी 11 फिल्में नाकाम रही पर उन्होंने दर्शकों के दिलो पर अपनी छाप छोड़ी| उन्हें अपनी पहली सफल फिल्म जंजीर भी प्राण के कहने पर मिली और उस सफलता के बाद उन्हें "एंग्री यंग मेन" के नाम से भी जाना गया| इसके बाद तो वे एक के बाद एक सफल फिल्म देते गए और बॉलीवुड के शंहशाह बनकर उभरे| अपनी भारी आवाज़ को उन्होंने कई फिल्मों में इस्तेमाल किया और गीत भी गाये| राजीव गाँधी की दोस्ती की वजह से वे राजनीति में आये और इलाहाबाद लोक सभा सीट से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को आम चुनाव करारी शिकस्त दी परंतु विवादों में नाम आने की वजह से 1987 में उन्होंने राजनीति से हमेशा के लिए तौबा कर ली| पर अमिताभ ने अपनी भारी आवाज़ के बदौलत फिर से दर्शकों के दिलों पर दस्तक दी और कौन बनेगा करोडपति से शानदार वापसी की | 79 की उम्र में भी आज वे बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में गिने जाते है।